हरियाणा में अंबाला के नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
उन पर करीब 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें से 5 गोलियां उनकी छाती में लगीं। फायरिंग में उनके 2 साथी भी घायल हुए हैं।
इस वारदात को शुक्रवार रात उस समय अंजाम दिया गया, जब बसपा नेता अपने साथियों के साथ आहलुवालिया पार्क के पास अपनी कार में बैठे थे।
इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसाईं। जिस नारायणगढ़ इलाके में हत्या हुई, वह प्रदेश के CM नायब सैनी का गृहक्षेत्र भी है।
बता दें कि बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में हरबिलास ने बसपा-इनेलो के साझा उम्मीदवार के तौर पर नारायणगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था।
उन्हें 28 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। वह हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव थे।