औद्योगिक नगरी को जाम से मुक्ति दिलाने व अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। आगामी 15 दिन में इसके नतीजे जनता के समक्ष दिखाई देंगे। इसके संदर्भ में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला सचिवालय  सभागार  में 20 सूत्रीय एजेंडे पर बैठक की व निगम और पुलिस के सहयोग से इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने को लेकर मैप तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए। उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने विधायक को आश्वस्त किया कि इस कार्य को पूरा करने में प्रशासन उनका सहयोग करेगा।
उपायुक्त ने बताया कि जनहित के मुद्दों को लेकर वे स्वयं भी गंभीर है व इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा की सडक़ पर अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके वाहनों के चालान भी किए जाएंगे। अवैध पार्किंग करने वालों पर 1 से 5 हजार तक का जुर्माना किया जाएगा। जरूरत पडऩे पर गाड़ी को इनपाउंड भी किया जा सकता है।
बैठक में शहरी विधायक ने कहा कि वो शहर को ऐसा बनाना चाहते हैं जिसमें जाम जैसी परेशानी कहीं भी नजर ना आए। उन्होंने फ्लाई ओवर के नीचे अलग से कम चार्ज में पार्किंग बनाने का सुझाव भी संबंधितअधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा की कहीं भी गंदगी के भंडार व पानी का जमावड़ा न दिखाई दे इसकी व्यवस्था करनी होगी। विधायक ने कहा कि रेहड़ी वालों को भी परेशानी ना हो और जाम की स्थिति भी ना बने इसको लेकर बीच का रास्ता निकालना होगा। फिर अगली मीटिंग में इसका रिव्यु भी करेंगे। बैठक में विधायक ने जिन मुद्दों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बात की उनमें प्रमुख रूप से मॉडल टाऊन के अस्पतालो के सामने अनियंत्रित पार्किंग पर चर्चा कर इसका समाधान करने को लेकर कुछ जरूरी सुझाव भी दिए। उपायुक्त ने उस स्थान पर एक यातायात मजिस्ट्रेट व कई अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई।
विधायक ने मॉडल टाउन स्थित एक अस्पताल के पीछे कारों की पार्किंग और पानी के टैंकरों की आवाजाही से अतिक्रमण को हटाने की निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा की गलत तरीके से पानी के रिसाव से आम नागरिक को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में विधायक ने स्काई लार्क रोड पर अनियंत्रित पार्किंग बंद करने के अलावा जाटल रोड, रिफाइनरी क्रॉसिंग और नहर पर यातायात की आवाजाही को व्यवस्थित करने के लिए ठोस कार्रवाई करने की बात भी कहीं।
विधायक ने बैठक में रिंग रोड मॉडल टाउन, विशेष रूप से स्टेडियम गेट के पास अस्थायी अवैध अतिक्रमण  हटाने और यातायात की आवाजाही व्यवस्थित करने की भी निर्देश दिए। विधायक ने ईजी डे क्रॉसिंग पर अनियंत्रित यातायात, मॉडल टाउन, पुराने बाजार के अधिकांश भाग में अवैध अतिक्रमण और रेहड़ी वालों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने की निर्देश दिए ताकि आवागमन में किसी भी तरह का असुविधा ना हो। उन्होंने बैठक में अधिकारियों के साथ नाला नंबर 1 से हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए भी ठोस कार्यवाही करने लिए कहा। उन्होंने देवी मंदिर चौराहे पर यातायात को दुरस्त करने व जीटी रोड की सर्विस लेन पर अवैध पार्किंग पर अंकुश लगाने के लिए भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *