करनाल/दीपाली धीमान : इन्द्री से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप ने बुधवार को गांव टपरियो, छपरियों, शेखपुरा, धनौरा, कलरा, धनोखेड़ी, कलरी जागीर, मुखाली, मुखाला, हिनौरी इत्यादि गांवों में जाकर जनसम्पर्क साधा और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

रामकुमार कश्यप ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर इन्द्री में विकास की गंगा बहेगी। इन्द्री का हर वर्ग मेरे परिवार की तरह है और मै दिन-रात उनकी सेवा करता रहा हूं और करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी मुझे आपके आर्शीवाद की जरुरत है।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आने वाली पांच तारीख को कमल के निशान के सामने का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं ताकि वह विधानसभा में इन्द्री हलके के विकास को जोर-शोर से उठा सकें।

इस अवसर पर गांव टपरियो से बूथ अध्यक्ष जसबीर, मलकीत, रामनाथ, मान सिंह, गांव छपरियों से करण सिंह पूर्व सरपंच, चौधरी रामेश्वर सैनी, चौधरी रामकुमार सैनी, सुरजीत सिंह सैनी, श्याम लाल सैनी, सुरेश सैनी, रतनलाल सैनी, राजबीर सैनी, रामकरण सैनी, अशोक कुमार सैनी, रमन सैनी, बिशनलाल सैनी, प्रदीप काम्बोज, अमित खेड़ा सहित गांव के सैंकडों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *