अगर समय रहते केंद्र सरकार ने किसानों की लंबित मांगों का समाधान नही किया गया तो सरकार को गं5ाीर परिणाम भूगतने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। भाजपा सरकार किसानों की लगातार अनदेखी कर रही है। इसलिए मजबूरीवंश देशभर के किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर हो रहे है। स्थानीय दीनबंधू सर छोटूराम किसान भवन में आयोजित किसान महापंचायत में सरकार को चेतावनी देते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने उ1त वा1य कहे। \

किसान पंचायत के बीच में कई बार उपस्थित किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी कर अपनी आवाज को बुलंद्व किया। किसान नेता रतनमान ने २४ फसलों को एमएसपी पर खरीद करने के दावे को नकारते हुए कहा कि प्रदेश के मु2यमंत्री किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुमराह करने की बजाय मु2यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी केंद्र की सरकार से एमएसपी खरीद गारंटी के कानून का पत्र लाना चाहिए।

उसके बाद ही मु2यमंत्री का दावा सच साबित होगा। किसानों ने एक स्वर में कहा कि  टोहाना की किसान महापंचायत यह जता देगी कि हरियाणा में किसान आंदोलन जारी है। किसान नेता रतन मान ने आने वाली ४ जनवरी को टोहाना में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित की जा रही किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं को जि6मेंदारी सौंपी। इस मौके पर उतरी हरियाणा प्रभारी महताब कादियान, राष्ट्रीय उपप्रधान सेवा सिंह आर्य, प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान, प्रदेश संगठन सचिव शाम सिंह मान, चैयरमेन यशपाल राणा, जिला महासचिव सुरेंद्र बैनीवाल व जिला सचिव राजकुमार नोतना, पानीपत से जयकरण कादियान, किसान नेता बाबूराम डाबरथला विशेष तौर पर मौजूद रहे।

बैठक में वयोवृद्ध किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन पर चिंता व्यक्त करते हुए किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता की वजह से किसान नेता डल्लेवाल को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है। देश के किसान डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर चिंतित है। पंजाब और हरियाणा में आयोजित की जा रही दो बड़ी किसान महापंचायतों में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का मुद्दा मु2य रूप से रहेगा। टोहाना में आयोजित की जा रही किसान महापंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत राष्ट्रीय महासचिव युद्धबीर सिंह सहरावत सहित देश के कई बड़े किसान नेता संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस किसान महापंचायत में पंजाब से बड़ी सं2या में किसान भी शामिल होंगे। पंजाब और हरियाणा की संयुक्त किसान महापंचायत आने वाली ९ जनवरी को पंजाब के मोगा कस्बे में आयोजित की जाएगी। इन किसान महापंचायतों के आयोजन के बाद राज्य व केंद्र सरकार की नींद हराम हो जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि एमएसपी खरीद गारंटी का कानून बनवाकर देश के किसान दम लेंगे। चाहे इसके लिए देशभर के किसानों को कितनी भी बड़ी कुर्बानी 1यों न देनी पड़े।

उन्होंने कहा कि एक तरफ एमएसपी खरीद गारंटी सहित कई लंबित मुद्दों को लेकर किसान आंदोलनरत हैं। वहीं, भाजपा सरकार ने देश में अनाज मंडियों को खत्म करने का एक बाजार विपणन ड्राफट तैयार कर लिया है। जिससे साफ जाहिर है कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के खिलाफ नई-नई किसान विरोधी नीतियां बनाकर खेती और किसानी को खत्म करने के लिए तुली हुई है। केंद्र सरकार के ऐसे किसी भी मनसुबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। किसान नेता रतनमान ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि टोहाना किसान महापंचायत को ज्यादा से ज्यादा सं2या में पहुंच कर कामयाब करे। इस अवसर पर किसान नेता नेकी राम मढ़ाण, दिलावर सिंह डबकोली, धनेतर राणा, जोगिंद्र सिंह झींडा, धर्मसिंह मोहड़ी, सतीश चौगामा, मोहमद नाजिम मुंडोगढ़ी, इनाम खंान, शमश्सेर राणा,प्रगट सिंह रतक, मगगर सिंह, रामदुरेजा, रमेश कुमार, सत्यवीर तौमर, जसबीर राणा सहित काफी सं2या में किसान मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *