हरियाणा में नूंह हिंसा मामले में आरोपी और फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान के खिलाफ एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देने व अभद्र व्यवहार की शिकायत पुलिस को दी है। विधायक पर चुनावी रंजिश रखने व झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में सड़ने के लिए मजबूर करने की धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

पाड़ला शाहपुरी गांव के रहने वाले सलीम ने सिटी पुलिस चौंकी फिरोजपुर झिरका को दी शिकायत में बताया कि विधानसभा चुनावों के दौरान उसने मामन खान के खिलाफ किसी अन्य का समर्थन किया था। इस प्रत्याशी को कारण मामन खान उससे रंजिश रखने लगा। उसे किसी मामले में झूठा फंसाने और मेवात छुड़वाने की धमकी देने लगा।

वह अपने किसी जानकार का इंतकाल हो जाने पर वह शोक प्रकट करने जा रहा था। शाम करीब 6 बजे जब BSNL टावर के करीब पहुंचा तो विधायक मामन खान, जफरूद्दीन बाघोड़िया, आबिद पाड़ला व रवि चौपड़ा उसे राह में मिल गए।

विधायक मामन खान उसे देखते ही तैश में आ गया और गंदी गालियां देने लगा। जब उसने गालियों का विरोध किया तो विधायक ने उसे झूठे मामले में जेल में बंद करवाने की धमकी दी।

आरोप है कि विधायक ने उसे धमकाते हुए कहा कि ज्यादा राजनीति की तो जिंदा दफन करवा दूंगा, किसी को पता भी नहीं चलेगा।

विधायक पहले भी खुले मंच से इस तरह की धमकियां दे चुका है, लेकिन उसने राजनीतिक मामला मानकर गंभीरता से नहीं लिया। मामन के राजनीतिक कद और प्रभाव को देखते हुए उसे व उसके परिवार को विधायक से खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *