विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र की 8 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को ड्रोन की ट्रेनिंग के साथ-साथ अन्य लघु उद्योग धंधों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस जिले में हजारों महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप के साथ जुड़ी हुई है। इन सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

विधायक सुभाष सुधा बुधवार को हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन व जिला परिषद के सहयोग से सैनी समाज भवन के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय लखपति दीदी महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे।

इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष परमजीत कौर कश्यप, उपाध्यक्ष उमा सुधा ने दीपशिखा प्रज्वलित कर के विधिवत रूप से लखपति दीदी महासम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक सुभाष सुधा ने सीआईएफ योजना के तहत कुरुक्षेत्र के करीब 1 दर्जन ग्रामीण संगठनों को करीब 50 लाख रुपए की राशि का चेक भेंट किया।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल से सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को संबोधित किया और सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को लेकर चल रही योजनाओं और भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी है।

इस कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने सरकार की नीतियों को लेकर बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति दी है। इसके अलावा बच्चों ने भी बेहद उम्दा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी है।

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया, जिससे लाखों बेटियों का जीवन हमने बचाया है। महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। विकसित भारत बनाने के लिए नारी शक्ति को ज्यादा से ज्यादा अवसर देना जरूरी है और इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के ऋण लेकर स्वरोजगार स्थापित करने में भी महिलाएं आगे हैं। नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत भी महिलाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जा रही है और उन्हें ड्रोन भी दिये जाएंगे। इसका उपयोग कृषि क्षेत्र में होगा, जिससे न केवल कृषि आधुनिक होगी तो वहीं बहनों को अतिरिक्त आय भी होगी।

महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए पहली बार 33 प्रतिशत राशन की दुकानें केवल महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं। इसके अलावा, इस बार के बजट में घोषणा की गई है कि प्रदेश में नये 1 हजार हर-हित स्टोर खोले जाएंगे और उनमें 1 लाख रुपये से कम आय वाली महिलाओं को प्राथमिकता पर हर-हित स्टोर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *