रादौर विधानसभा क्षेत्र के रादौर, महम्मदपुर, जमालपुर, हुडिया, भोगपुर, रतनगढ़ नंदपुरा, धौडग़ तथा जुब्बल में धन्यवाद कार्यक्रम के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन में देश का विकास तथा मुख्यमन्त्री नायब सैनी द्वारा बिना भेदभाव के प्रदेश में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि राज्य में डीएपी और यूरिया की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार उनकी आवश्यकता के अनुसार डीएपी और यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि डीएपी की आपूर्ति को लेकर पहले ही कदम उठाए जा चुके हैं, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कमी न हो। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में सभी नौकरियां बिना-खर्ची बिना-पर्ची के योग्यता के आधार पर मिल रही है।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने मार्किट कमेटी रादौर के द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत गांव संधाली के संदीप सिंह को खेत में सांप के काटने से मृत्यु हो गई थी। उपरोक्त योजना के तहत उनकी पत्नी अनिता देवी को 5 लाख रुपये राशि के चैक के रूप में सहायता राशि प्रदान की। इसी प्रकार जठलाना गांव के सुनील कुमार की मृत्यु खेत में बिजली का करंट लगने से हो गई थी, उनकी पत्नी संगीता देवी को मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत 5 लाख रूपये की सहायता राशि का चैक प्रदान किया।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार द्वारा गरीब कल्याण, नारी सशक्तिकरण और किसानों की समृद्घता को लेकर देश व प्रदेश की सरकार मोदी की गांरटी को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनता की खुशहाली और हरियाणा के विकास के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *