हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरूग्रामवासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की उपयुक्त मूलभूत सुविधाएं सवारियों के लिए उपलब्ध होंगी।
इसके अलावा विज ने कहा कि हम जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहे हैं तथा सभी बसों का फिटनेस करने लिए इलैक्ट्रानिक सेंटर शायद यहां पर बनाया जा सकता है।
विज आज गुरूग्राम में बस अडडे का औचक निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। श्री विज ने आज गुरूग्राम के बस अडडे का औचक निरीक्षण किया और संबंधित हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार को बस अडडे में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए।
मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे आज मिलेनियम सिटी गुरूग्राम, जिसकी चर्चा विश्वभर में होती हैं, के बस अडडे को देखने आए थे और बस अडडे को देखकर उन्हें काफी निराशा हुई है जोकि इस बस अडडे का ये हाल है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने गुरूग्राम में नए बस अडडे के लिए जमीन ले ली है और इस बस अडडे को तैयार करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जा रही है और जल्द ही नए बस अडडे पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नए बस अडडे को बनने में समय लगेगा और तब तक इसी जगह पर सभी सवारियों को सभी प्रकार की उपयुक्त सुविधाएं मिलें, यहां पर साफ-सफाई हो, पीने का पानी मिलें, यहां की कैंटीनों में अप्रूव्ड खाने-पीने की चीजें भी मिलंें ताकि लोग यहां से किसी प्रकार से बीमारियां न लेकर जा सकें।
उन्होंने कहा कि गुरूग्राम बस अडडे पर सवारियों की सुविधा के लिए यदि कोई ओर भी सुविधाओं को जोडना होगा तो महाप्रबंधक मुझे एक प्रस्ताव बनाकर भेंजें ताकि लोगों को यहां पर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
बस अडडे के बाहर अतिक्रमण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने आज यहां के संबंधित एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि यदि बस अडडे के बाहर कोई बस खडी मिलंे तो उसे तुरंत थाने में ले जाया जाए।
बस अडडे में महिला शौचालय बंद होने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब तक बस अडडा चल रहा है तब तक कोई भी शौचालय बंद नहीं हो सकता और पीने का पानी भी बंद नहीं हो सकता। इस प्रकार की मूलभूत सुविधाएं सभी सवारियों को मिलें जैसे कि पंखें या लाईट इत्यादि।
गुरूग्राम में नया बस अडडा बनाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गुरूग्राम के बस अडडे के लिए जगह ले ली गई है और इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बन रही है तथा गुरूग्रामवासियों को आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा।
बस अडडे में खाने पीने की चीजें स्वच्छ मिलें, को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज उन्होंने निरीक्षण के लिए फूड सेफटी अधिकारी को बुला लिया था और अधिकारी को यहां पर सवारियों को मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के सैंपल भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसी भी बस अडडे पर अनअप्रव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी।
बस अडडों पर सवारियों को स्वच्छ खाने-पीने की चीजें मिलें, इसके लिए हमने नीति बनाई है और इस संबंध में हम हरियाणा टूरिज्म से बातचीत भी कर रहे हैं कि हरियाणा टूरिज्म सभी बस अडडों पर खाने-पीने की चीजें उपलब्ध करवा सकें ताकि लोगों को एक मापदण्ड आधारित व अच्छी चीजें मिलंे। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि साफ सुथरी चीजें और पानी असली मिलेें।
विज ने कहा कि यदि किसी कारण से हमारा करार हरियाणा टूरिज्म से नहीं हो पाता है तो मैंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे पूरे देश में अच्छा खाने-पीने का सामान मुहैया करवाती है और रेलवे ने इस बारे में अपनी कारपोरेशन भी बना रखी हैं।
इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारी अध्ययन करें, यदि रेलवे स्वच्छ खाना-पीना उपलब्ध करवा सकती है तो हम भी अपने बस अडडों पर सवारियों व स्टाफ को अच्छा खाना-पीना क्यों नहीं उपलब्ध करवा सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *