घरौंडा से भाजपा प्रत्याशी हरविन्द्र कल्याण ने आज गांव कोहंड, जन्नत पैलेस घरौंडा, घरौंडा रेलवे रोड, कैमला, गढ़ी मुल्तान, पाल समाज सम्मेलन, एसडी मंदिर चौंक तकिया बाजार घरौंडा, घरौंडा बालाजी कालोनी एवं पनौड़ी रोड पर जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर आप सभी स्वजनों द्वारा किए गए अभूतपूर्व स्वागत एवं प्रेम पूर्ण सम्मान हेतु सभी का आभार जताया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिस उत्साह के साथ घरौंडा की जनता कमल खिलाएगी उसी उत्साह के साथ घरौंडा में काम करवाउंगा। हरविन्द्र कल्याण का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें लोगों का भरपूर स्नेह और समर्थन प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि यह समर्थकों का समूह नहीं, बल्कि मेरा घरौंडा परिवार है और यही मेरी ताकत है। यह चुनाव हरविंद्र कल्याण अकेला नहीं लड़ रहा बल्कि मेरे घरौंडा परिवार का हर सदस्य मिलकर यह चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस विराट परिवार की विजय सुनिश्चित है और विजय सुनिश्चित है उन सैकड़ों आशीर्वादों की जिन्होंने घरौंडा के विकास में लगे आपके कल्याण को ऊर्जा प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *