करनाल/दीपाली धीमान : करनाल से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनन्द की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा आनन्द ने आज परम योग कक्षा प्रेमनगर एवं आर्य समाज योग कक्षा प्रेम नगर करनाल में पहुंचकर जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत सभी से भेंटकर विधानसभा चुनाव में समर्थन देने की अपील की।

रेखा आनन्द ने योग कक्षा में कहा कि आप सभी का स्नेह और समर्थन ही हमारी असली ताकत है और इसी ताकत से हम क्षेत्र के विकास और प्रगति का नया अध्याय लिखेंगे। प्रेमनगर कश्मीरा सिंह पार्क में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद के लिए वोट की अपील करते हुए आगामी 5 तारीख को कमल के निशान के सामने का बटन दबाकर विजयी बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने सभी साधकों से कहा कि आप अपने शहर के बेटे और भाई को आर्शीवाद जरुर दें। आपके द्वारा दिए गए एक-एक वोट के सहयोग के लिए हमेशा हम ऋणी रहेंगे। करनाल के विकास में चार चांद लगाने के लिए भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्याद मतदान करें।

इसके पश्चात गांव काछवा में बेबी देवी जी के निवास पर जगमोहन आनंद की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा आनंद जनसंपर्क अभियान के तहत प्रचार करने पहुंची, जहां उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया किया। रेखा आनन्द ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके साथ मिलकर हम करनाल को एक विकसित और सशक्त नगर बनाने के अपने संकल्प को पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *