स्थानीय डॉ. मंगल सेन सभागार में तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का बुधवार को समापन हो गया। इस कार्यक्रम में इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप और असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर विधायक योगेंद्र राणा ने सबसे पहले सभी उपस्थित जन को गीता महोत्सव के पावन पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव केवल जिला या प्रदेश स्तर का न होकर आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी,  केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल तथा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जिनके प्रयासों से गीता महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।

उन्होंने कहा कि गीता एक पुस्तक नहीं अपितु एक पवित्र ग्रंथ है जो हमें जीवन जीने की कला सिखाता है, हर मुसीबत से निकलने की और अधर्म पर धर्म की विजय की एवं सकारात्मकता की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि देश की युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए पवित्र ग्रंथ गीता और रामायण जैसे महान ग्रंथों को आत्मसात करवाना बहुत जरुरी है। इस आधुनिक दौर में जहां युवा पीढ़ी पर पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव पड़ रहा है, वहीं आज पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को आमजन तक पहुंचाने का कर्तव्य निभाने का प्रयास प्रत्येक मानव को करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को पवित्र ग्रंथ गीता से जोड़ने के लिए गीता महोत्सव जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना जरूरी है। युवा पीढ़ी संस्कारवान बनेगी तभी देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। इसी बात को मध्यनजर रखते हुए हरियाणा सरकार ने विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में गीता को शामिल किया है। उन्होंने बताया कि आज कुरुक्षेत्र की तरह यहां पर भी विद्यार्थियों ने श्लोकोच्चारण किया जो बहुत सराहनीय है। उन्होंने बताया कि करोड़ों लोगों ने गीता का अनुसरण करके जीवन सफल बनाया है। उन्होंने प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की और इसमें सम्मिलित प्रशासन एवं अन्य सभी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से नुसरत खान एंड पार्टी के कलाकारों ने राष्ट्रभक्ति गीत, राधा-कृष्ण तथा सुदामा के किरदार को बखूबी निभाया, जोकि दर्शकों के लिए बहुत ही मनमोहक था। इसी प्रकार से हरियाणवी लोक कलाकार और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार नवीन पुनिया ने भी शिक्षा पर लोक गीतों की प्रस्तुति करके लोगों के मन को प्रफुल्लित किया और खूब तालियां बटोरी।

उन्होंने आह्वान किया कि गीता जयंती के अवसर पर युवा संकल्प लें कि वे कड़ी मेहनत करेंगे और सफल जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और मां-बाप का सिर ऊंचा करेंंगे। वहीं दूसरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगलपुर तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड के बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया और दर्शकों को भक्ति रस से सराबोर किया।

इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी ज्योत्सना, महर्षि दयानंद राजकीय कन्या कॉलेज दादूपुर की प्रिंसिपल मेजर डॉ. अनिता जून, संदीप सिंह, ईशा चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *