हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज शाम अंबाला के विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद, अम्बाला सदर के अधिकारियों  के साथ समीक्षा बैठक की और दिशा-निर्देश जारी किए।
श्री विज ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक के दौरान अम्बाला छावनी में विभिन्न स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उन्हें तेजी से पूरा किया जाए तथा जिन विकास कार्यों के टेंडर हो चुके हैं उन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाए। दीवाली को लेकर उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कहा कि त्यौहार पर कहीं भी स्ट्रीट लाइट बंद न हो ऐसी व्यवस्था अधिकारी करें। उन्होंने कहा कि संबंधित स्टाफ लगातार शाम के समय मुख्य मार्गों, कालोनियों में जाकर जांच करें कि स्ट्रीट लाइटें जली हो। उन्होंने यह भी कहा कि स्ट्रीट लाइट से संबंधित जो भी शिकायत आए उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
बैठक के दौरान नगर परिषद के प्रशासक सतिंद्र सिवाच, ईओ रविंद्र, सचिव राजेश कुमार, एक्सईएन मनदीप सिंह के अलावा विभिन्न ब्रांच अधिकारी मौजूद रहे।
*कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानी*
समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानी। उन्होंने 12 क्रास रोड पर नाले के निर्माण, कबाड़ी बाजार में गुडगुडिया नाले पर पुलिया, 12 क्रास रोड पर यादव धर्मशाला के निकट निर्माण कार्य, फायर ब्रिगेड स्टेशन का निर्माण, मल्टी लेवल पार्किंग में लिफ्ट लगाने के कार्य, नाईट फूड स्ट्रीट, आउटर लार्ज रोड का निर्माण, सीवरेज लाइन डालने के कार्य, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, अद्दोमाजरा से छावनी में पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की पाईप लाइन, विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण एवं अन्य क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य शेष रह गए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि जनता को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने इस दौरान कबाड़ी बाजार में गुडगुडिया नाले पर बन रही पुलिया के निर्माण को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
*पूरे हुए विकास कार्यों को जल्द होगा उद्घाटन*
बैठक के दौरान नगर परिषद अधिकारियों ने श्रम मंत्री अनिल विज को जानकारी देते हुए बताया कि कई विकाय कार्य पूरा होने के अंतिम चरण पर है जिस पर मंत्री अनिल विज ने इनके जल्द उद्घाटन कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है जबकि गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा, आउटर लार्ज रोड पर कार्य 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इसी प्रकार, मच्छौंडा एवं बब्याल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनकर तैयार है। इसी तरह डीसी रोड का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है तथा हिल रोड, टिंबर मार्केट, हरगोलाल रोड एवं अन्य सड़कों का निर्माण अंतिम चरणों में है। उगाड़ा से चंद्रपुरी रोड, मच्छौंडा से सुंदरनगर रोड, 12 क्रास रोड पर अम्बेडकर हॉल, चंद्रपुरी में विभिन्न गलिया, 12 क्रास रोड से एफसीआई गोदाम तक रोड एवं अन्य कार्य प्रगति पर है जोकि आगामी दिनों में जल्द पूरे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *