भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। बहादुरगढ़ में धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के तो घर में ही जूतमपैजार चल रही है। उन्होंनें कहा कि कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का प्रसाद बट रहा है।
दरअसल धनखड़ का इशारा कांग्रेस की बैठकों में हो रहे  आपसी विरोधों की तरफ था। धनखड़ से जब पूछा गया कि इनेलो के आई एन डी आई ए गठबंधन के शामिल होने से क्या फर्क पड़ेगा , तो उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर भी भाजपा को कोई फर्क नही पड़ता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। रक्तदाताओं का प्रोत्साहन करने के लिए धनखड़ पहुंचे थे।
धनखड़ ने बताया कि भाजपा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 18 हजार यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा है। उन्होनंे बताया कि स्वास्थ्य शिविरो  के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता 2 लाख चश्में भी जरूरतमंदो को वितरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *