करनाल/कीर्ति कथूरिया : पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने करनाल राम नगर में जनसभा को सम्बोधित करते कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का नाश कर रही है इसलिए सभी को मिलकर लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का साथ दे।

इस मौके पर कई नौजवान साथियों ने कांग्रेस में आस्था व्यक्त करते हुए मनप्रीत सिंह, सोनू,राम मेहर, टिंकू, सिकंदर, मिडू, सूरज कांग्रेस में शामिल हो गए। नए सदस्यों को कांग्रेस का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा की कांग्रेस का परिवार निरंतर बढ़ रहा है।

सुमिता सिंह ने कहा कि अगला चुनाव बीजेपी के लिये बंजर भूमि साबित होगा, इनके नाम का एक भी पौधा नहीं उगेगा। बीजेपी अपने मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है, हरियाणा का जनमानस अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हवा चल रही है, जो चुनाव आते-आते आंधी में बदल जायेगी।

पिछले चंद महीनों में करीब 30 विधायक एवं पूर्व विधायक दूसरी पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं और आने वाले समय में इसमें और तेजी आएगी।सुमिता सिंह ने हरियाणा में रिकार्ड बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए कहा कि हरियाणा में तेजी से बढ़ रही नशाखोरी और अपराध का मूल कारण बेरोजगारी है। क्योंकि रोजगार न होने से या तो लोग नशे के जाल में फंसेंगे या अपराध के दलदल में घिर जायेंगे।

आज प्रदेश में बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा है। सुमिता सिंह ने कहा कि भाजपा ने काला धन लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये देने, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था। इस हिसाब से 9 साल में 18 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे यानी हर परिवार में कम से कम 1 रोजगार मिलना चाहिए था। लेकिन आज अकेले हरियाणा में ही 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। पक्की नौकरियों को कौशल निगम के माध्यम से कच्ची नौकरी में बदला जा रहा है या पद खत्म किए जा रहे हैं।

पेपर लीक, पेपर रद्द, दूसरे प्रदेशों के लोगों की नियुक्तियां, भर्ती घोटाले, खेल व खिलाड़ियों को हतोत्साहित करना, गिरता निवेश, बढ़ता अपराध, नशा और पलायन ये आज के हरियाणा की हकीकत है। 2014 तक प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और विकास में नंबर वन रहे हरियाणा को बीजेपी ने बेरोजगारी, अपराध, महंगाई, नशे और विनाश में नंबर वन बना दिया है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने अब अपने वायदों का जिक्र करना भी बंद कर दिया है।

वर्ष 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी, महंगाई कम करने के वायदे भी जुमला साबित हुए हैं। आज हमारे नौजवान बेरोजगारी से हताशा में, हताशा से नशा और नशे से अपराध के चंगुल में फंस रहे हैं। अपराध और नशे का मूल कारण बेरोजगारी है। उन्होंने युवाओं से अपील करी कि वो धैर्य रखें, प्रदेश में काँग्रेस सरकार आने पर बेरोजगारी दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।इस अवसर मेवा सिंह पूर्व सरपंच, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह,सोनू,महल सिंह चीमा, गुलजार सिंह कक्कड़, राज सिंह,विक्रम सिंह, मंगत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *