हरियाणा में करनाल की असंध विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर दर्ज एफआईआर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि एफआईआर कहां दर्ज हुई है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन किसी ने उनके पास एफआईआर की कॉपी भेजी थी।
गोगी का मानना है कि यह बीजेपी के अंदरूनी मसलों का परिणाम हो सकता है। उन्होंने कहा कि मोहन लाल बड़ौली एक शरीफ इंसान हैं और वे उन्हें लंबे समय से जानते हैं।
राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर देखा जाए तो वह सज्जन व्यक्ति हैं।