रेप केस में फंसे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने FIR के पीछे भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का हाथ बताया है।
रेप के आरोपों के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए देवेंद्र बूड़िया ने कहा, ‘पूरा मामला प्रायोजित है और इसके पीछे कुलदीप बिश्नोई है। कुलदीप बिश्नोई के आदमी की मेरे पास कॉल आई थी।
उसने कहा था कि आप नहीं माने तो आपके खिलाफ महिला केस दर्ज करा देगी। धमकी के बाद मैं नहीं माना।
मुकाम में हुई बैठक में इन सब बातों को समाज के सामने रखा। मुझे कानून पर भरोसा है और हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।’
हालांकि, कुलदीप बिश्नोई की तरफ से रेप केस को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
दरअसल, हिसार जिले के आदमपुर थाने में एक युवती ने देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है।
युवती ने आरोप लगाया कि बूड़िया ने उसे पहले विदेश भेजने का झांसा दिया।
उसे चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल और जयपुर के फ्लैट में बुलाकर कई बार रेप किया। साथ ही सलमान खान से दोस्ती की बात कहकर स्टार बनाने की बात कही।