हरियाणा गणतंत्र दिवस पर पहुंचे मंत्री कृष्ण लाल पंवार व प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है। पंवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद से भूपेंद्र हुड्डा मानसिक तौर पर सदमे से बाहर नहीं आए हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले संविधान दिखाकर बोलते थे कि संविधान खत्म हो जाएगा।
लेकिन मोदी सरकार में संविधान मजबूत हुआ। कांग्रेस ने एडिट कर चलाया कि मोदी आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं। कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है।
वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बरौली ने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस को राजनीतिक मौकों पर झूठा प्रचार नहीं करना चाहिए। कांग्रेस ने राजनीति करने की पूरी व्यवस्था बिगाड़ दी है।
उन्हें भाजपा से कुछ सीखना चाहिए कि विपक्ष में रहकर भी राजनीति कैसे की जाती है। कांग्रेस को विपक्ष की भूमिका में रहकर राजनीति करनी चाहिए।