हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 19 दिसंबर को पूंडरी स्थित नई अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर मंगलवार बाद दोपहर एसडीएम अजय सिंह ने डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें जनसभा को लेकर आवश्यक ड्यूटियां लगाई गईं। एसडीएम अजय सिंह ने कहा कि पूंडरी की नई अनाज मंडी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित ड्यूटी गंभीरता से पूरी करें।

          एसडीएम अजय सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सीएम के आगमन के लिए गुरुकुल पूंडरी में बनाए गए हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले मुख्य पंडाल से लेकर पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने नगर पालिका पूंडरी व नगर परिषद कैथल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर तथा इसके आसपास के दायरे में साफ-सफाई सुनिश्चित करें। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल व शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

वन विभाग, फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए निर्देश जारी किए। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सीएम के दौरे के दौरान संबंधित रूट पर सड़कों की मरम्मत सहित आयोजन स्थल पर आवश्यक तैयारियां पूरी करने को कहा। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि सीएम के दौरे को देखते हुए अधिकारी जिला मुख्यालय न छोड़ें। उन्होंने अधिकारियों को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री जनसभा के दौरान विभिन्न विकास कार्याें का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *