योगी ने कहा- दिल्ली विधानसभा चुनाव की दृष्टि से आज मुझे यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
मैं यहां जब आया, तब मुझे यहां की सड़कों को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है। मैं कल रात को प्रयागराज से लखनऊ आया। प्रयागराज में इस सदी के पहले महाकुंभ का आयोजन पूरी भव्यता से हो रहा है।
आप अनुमान कीजिए कि 13 जनवरी से आज 23 जनवरी तक इन 10 दिनों में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती…त्रिवेणी के इस संगम में नहाकर पुण्य के भागीदार बने हैं।
आप प्रयागराज जाएंगे तो अच्छी शानदार सड़कें मिलेंगी। कहीं गंदगी नहीं मिलेगी। बिजली मिलेगी। कनेक्टिविटी- सड़क, रेलगाड़ी और हवाई जहाज, तीनों की मिलेगी।
नमामि गंगे प्रोजेक्ट के बाद अब लोग मां गंगे कि अविरल धारा को देख रहे हैं। मेरे साथ कल प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने एक साथ स्नान किया। एक साथ डुबकी लगाई।