पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार मुलाकात की, मुलाकात काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में रही और माननीय राज्यपाल का उन्हें आर्शीवाद व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, इसके उपरांत वह कैबिनेट मंत्री अनिल विज व कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी से हरियाणा सचिवालय में मिले, तीनों नेताओं ने एक दूसरे को हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर बधाई दी व कहा कि हरियाणा की जनता के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है।
        पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा की सरकार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सराहनीय कार्य कर रही है। हरियाणा मंत्रिमंडल की पहली बैठक में भी जनता के हितों में काफी निर्णय लिए गए हैं जिसका वह स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी लगातार जनहित की घोषणाएं करके भाजपा के सिद्धांत सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास को चरितार्थ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *