हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अम्बाला छावनी सदर बाजार में दुकान पर हुई आगजनी का आज प्रात: जायजा लिया तथा दुकानदारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

विज ने आज प्रात: सदर बाजार, अंबाला छावनी में तुलसी क्रिएशन्स की दुकान पर पहुंच लगी आग से हुए नुक्सान का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की और इस दौरान दुकान के संचालक अंकित व अर्जुन को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को शुभकामनाएं दी
कैबिनेट मंत्री अनिल विज को आज उनके आवास पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सीनिया उपाध्यक्ष एसएस सहगल, उपाध्यक्ष रविंद्र कौर के अलावा कंवलजीत सिंह, गुला सिंह, टीपी सिंह, हरपाल सिंह, राजिंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, परमजीत सिंह, हरविंद्र सिंह, जसबीर सिंह जस्सी एवं अन्य ने उनके कैबिनेट मंत्री बनने एवं दीवाली की शुभकामनाएं दी।

वहीं, मंत्री अनिल विज को लघु उद्योग भारती तथा इंडस्ट्री एरिया अम्बाला छावनी के कई उद्यमियों ने मुलाकात की तथा उनके लिए पूर्व में कराए गए कार्यों का धन्यवाद जताया। इस दौरान उन्होंने मंत्री अनिल विज को उनके कैबिनेट मंत्री बनने की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *