हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने गुरुवार को करनाल के इंद्री रोड पर स्थित घंटाकर्ण भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में शीश नवाया। उनके साथ इंद्री के विधायक व चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद व पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता भी रही। उन्होंने भी मंदिर में पूजा अर्चना की।

इस दौरान सभी ने जिज्ञासा जी महाराज व प्रोमिला जी महाराज से भी आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष व विधायकों को उनकी जीत पर बधाई दी और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। सभी ने मंदिर में आरती भी की और प्रदेश व जिलावासियों की सुख व समृद्धि की कामना की।

इस मौके पर नवनीत जैन, पुनीत जैन, अनिल जैन, सुशील जैन, अजय जैन,  चेतन जैन, राजन जैन, रोहित भंडारी, पवन जैन, राजेश पाल, रविंद्र राणा व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *