प्रदेश के सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि लगतार हो रही हार से कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुडा अभी तक सदमे में है और वे सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे है।

कांग्रेस पहले हरियाणा में हार से नहीं उबर रही थी, फिर महाराष्ट्र, अब दिल्ली में हारने के बाद सदमे में है और यही हाल अब कांग्रेस का निकाय चुनाव में होगा। उन्होंने कहा कि भारत अब कांग्रेस मुक्त हो जाएगा, सभी जगह बीजेपी का झंडा लहराएगा।

शुक्रवार शाम को कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने भाजपा मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी व वार्ड 16 पार्षद प्रत्याशी अन्नू धर्मपत्नी अजय शर्मा, वार्ड 18 पार्षद प्रत्याशी कुलदीप कुमार स्वामी व वार्ड 19 पार्षद प्रत्याशी नेहा योगेश शर्मा के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी। प्रदेश में भाजपा सरकार ने बिना खर्ची व बिना पर्ची के योग्य युवाओं को नौकरियों दी है, उससे देश के अन्य प्रदेश भी आज हरियाणा का अनुसरण कर रहे हैं और प्रदेश की जनता ने निकाय चुनाव में भाजपा को जिताने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि आज सरकार की नीतियों से हर वर्ग पूरी तरह से खुश है और केन्द्र व प्रदेश सरकार ने पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा ने लोगों में भरोसा पैदा किया है, सिस्टम को सुधारने से लेकर बिना पर्ची, बिना खर्ची के नौकरी देने तक के बड़े फैसले धरातल पर लागू किए है।

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में दलितों के अनेक कांड हुए, वही अपने ही लोगों को नौकरियां देने का काम किया और कांग्रेस शासन काल में तो नौकरियों की बोलियां लगती थी और नौकरी पाने के लिए जमीन जायदाद तक बेचनी पड़त थी।

लेकिन भाजपा सरकार ने ईमानदारी से योग्य युवाओं को नौकरियां देकर एक मिशाल पेश की है। सरकार ने शहरों व गांवों के विकास के लिए फंड के दरवाजे खोल रखे है और युवा, किसान, गरीब परिवार, छात्र, सफाई कर्मचारी सभी को मजबूत करने के लिए भाजपा ने संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार से विकास कार्याे में तेजी आएगी, जिससे आम जन को इसका फायदा मिलेगा।

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है। करीब पांच माह के बाद भी कांग्रेस प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष का फैसला तक नहीं कर पाई है, जिससे साफ है कि कांग्रेस को जनता से कोई लेना-देना नहीं है, कांग्रेस नेता अपने स्वार्थ की लड़ाई लड़ रहे है।

प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन को अभी तक नहीं भूल पाई है, किस तरह से भाई-भतीजावाद व नौकरियों की बोली लगती थी, अब ईमानदारी की बात करने वाले कांग्रेस नेताओं ने किस तरह प्रदेश को लूटा है, जनता को सब पता है। इस अवसर पर भाजपा विधायक प्रमोद विज, भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट व वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *