हिसार/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा है कि हिसार जिला के उकलाना विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। गत 4 वर्षों से वे निरंतर इसी संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं। इस क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं और अनेक नए कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं जिन पर जल्द ही कार्य आरंभ करवाया जाएगा।
श्रम मंत्री ने आज हिसार जिला के गांव किरमारा में लोगों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। इस मौके पर श्रम मंत्री ने जन समस्याएं सुनी और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। ग्रामवासियों ने श्री अनूप धानक क्षेत्र में बसों की समस्या का समाधान करने की मांग की, जिस पर उन्होंने रोडवेज विभाग के अधिकारियों से बात करके जल्द इस समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।