हरियाणा के सहकारिता कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जिले के गांव डाहर स्थित पानीपत सहकारी चीनी मिल के 68 वें पिराई सत्र का मंगलवार को बटन दबाकर शुभारंभ करते हुए कहा कि आज का दिन किसानों के लिए खास दिन है। किसानों पर राज्य व केंद्र सरकार मेहरबान है। किसानों को आधुनिक शुगर मिल की जो सौगात बीजेपी सरकार ने दी थी उसके परिणाम भी सार्थक दिखाई दे रहे हैं। सरकार ने किसानों को पूरा मान सम्मान दिया है। किसानों की पुरानी मांग शुगर मिल की थी उसको पूरा किया है। यह पहली सरकार है जो किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी देकर उनके विकास में सहयोगी साबित हो रही है। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा को उपायुक्त एवं पानीपत सहकारी चीनी मिल के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
मंत्री ने मिल प्रबंधन को निर्देश दिए की वे इस बात की निगरानी बरते की कितनी बिजली व चीनी का उत्पादन मिल में हो रहा है। मंत्री ने मिल प्रबंधन को गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश भी दिए। मंत्री ने कहा कि किसानों की मिल संबंधी कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए इस पर विशेष ध्यान देंना होगा। प्रदेश के शुगर मिलों को घाटे मैं नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसी व्यवस्था की जाएगी की कि सभी शुगर मिल मुनाफा दे। उन्होंने शाहबाद शुगर मिल की प्रगति की भी अपने संबोधन में चर्चा की व किस तरह से वहां का शुगर मिल आगे बढ़ रहा है इस पर भी प्रकाश डाला।
मंत्री ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वो ज्यादा से ज्यादा गन्ने की बिजाई करें और इस क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करें। किसानों के लिए जो आधुनिक शुगर मिल डाहर में लगाया गया है इसका लाभ निश्चित रूप से किसानों को बड़े सत्र पर लाभ मिलेगा। मंत्री ने जिले के किसानों से इस बात की भी जानकारी ली की कितनी एकड़ में उन्होंने इस वर्ष गन्ने की बिजाई की है। मंत्री ने पूछा कि वो गन्ने की कटाई किस तरह से करते हैं। वे इसमें श्रमिकों का सहयोग लेते हैं या स्वयं कटाई करते हैं। सरकार प्रयास कर रही है कि जिले में किसानों को हार्वेस्टिंग की मशीन आने वाले समय में उपलब्ध कराई जाए। इस पर कार्य किया जा रहा है।
मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि शुगर मिल में सर छोटू राम की जो प्रतिमा लगाने की मांग उनके द्वारा की गई है उस पर उपायुक्त से मिलकर गंभीरता के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने उपायुक्त की टीम को बधाई दी व इस सफल आयोजन के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मंत्री ने किसानों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रेम में हरियाणा शुगर फेड के अध्यक्ष धर्मवीर डागर ने कहा कि इस शुगर मिल से निश्चित रूप से किसानों को लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है।
उपयुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शुगर मिल में किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने प्रगतिशील किसानो को पिराई सत्र पर शुभकामनाएं दी व कार्यक्रम की सफलता के लिए उनका आभार प्रकट किया।
शुगर मिल के प्रबंधक निदेशक मनदीप सिंह ने सभी आगंतुओं का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया व आश्वासन दिया कि किसानों को भविष्य में किसी भी तरह की मिल संबंधी समस्या नहीं आने दी जाएगी उनका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। मंत्री ने मिल के प्रबंधक निदेशक मनदीप को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।