नई सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में ही अपनी प्राथमिकता तय कर दी। अगले तीस दिन में दिल्ली के एक लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया।
इसमें 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिक भी शामिल हैं। वहीं, महिला सम्मान निधि अगले महीने अलग से बजट मिलने के साथ लागू कर दी जाएगी।
बैठक में विभागों ने अगले 30 दिन की पूरी कार्यप्रणाली का ब्याेरा दिया। हालांकि, सभी मसलों पर अंतिम मुहर नहीं लगी, लेकिन पुरानी योजनाओं में फिलहाल कोई फेरबदल नहीं किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के एजेंडे में सभी आरडब्ल्यूए और सोसायटी में आशा कर्मचारियों को प्रवेश देने की बात कही गई, ताकि लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।