हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक श्री अनिल विज ने सातवीं बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद नगर परिषद अम्बाला सदर के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की।
श्री विज ने बैठक में नगर परिषद अधिकारियों के साथ अम्बाला छावनी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर जानकारी हासिल की तथा दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अलॉट हुए टेंडरों के कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा अधिकारी सुनिश्चित करें की विकास कार्य तय समय में पूरे हों। उन्होंने कहा कि सड़कों के जो निर्माण कार्य शेष रह गए हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाए।
उन्होंने अम्बाला छावनी में सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए और कहा कि छावनी में सफाई व्यवस्था पहले से भी ज्यादा दुरुस्त की जाए। इसके अलावा उन्होंने स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट, सीवरेज प्रोजेक्ट, स्वामित्व योजना के तहत नगर परिषद की किराए की दुकानों की रजिस्ट्री दुकानदारों के नाम करवाने एवं अन्य विकास की परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर परिषद के कई अधिकारी मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित विधायक के आवास पर बधाई देने वालों का लगातार लग रहा तांता
वहीं अम्बाला छावनी विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल विज के आवास पर प्रतिदिन उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता दिनभर लगा रहा। प्रात: से ही अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र एवं प्रदेश के कोने-कोने से उनके चाहने वाले लोग फूलों के गुलदस्ते लेकर उनके आवास पर पहुंच रहे थे। अम्बाला छावनी से पूर्व मंत्री अनिल विज की सातवीं ऐतिहासिक जीत पर उन्हें लोगों ने जमकर बधाईयां दी और ढोल-नगाड़ों की थाप पर जीत का जश्न मनाया।
वहीं अम्बाला छावनी विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल विज के आवास पर प्रतिदिन उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता दिनभर लगा रहा। प्रात: से ही अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र एवं प्रदेश के कोने-कोने से उनके चाहने वाले लोग फूलों के गुलदस्ते लेकर उनके आवास पर पहुंच रहे थे। अम्बाला छावनी से पूर्व मंत्री अनिल विज की सातवीं ऐतिहासिक जीत पर उन्हें लोगों ने जमकर बधाईयां दी और ढोल-नगाड़ों की थाप पर जीत का जश्न मनाया।