हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के मंच पर 24 राज्यों की लोक संस्कृति, शिल्प कला और अलग-अलग प्रदेशों की ललित कला के माध्यम से पवित्र गं्रथ गीता का संदेश पूरे विश्व में पहुंचेगा। इस महोत्सव में हर वर्ष लाखों की संख्या में यात्री और पर्यटक पहुंचते है। इन पर्यटकों के लिए सरकार और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से तमाम व्यवस्थाए की गई है। अहम पहलू यह है कि महोत्सव में राष्टï्रीय स्तर के वॉल पेंटिंग उत्सव में 7 राज्यों से आए 350 कलाकार महाभारत थीम पर आधारित पेंटिंग बनाने का काम करेंगे। यह वॉल पेंटिंग कुरुक्षेत्र में प्रवेश करने वाले लोगों के मन को भाएगी।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा सोमवार को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से आयोजित राष्टï्रीय वॉल पेंटिंग उत्सव के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने एनएच-44 पर सेक्टर-2 व 3 के कट पर राष्टï्रीय वॉल पेंटिंग उत्सव का विधिवत रुप से शुभारंभ किया और पूर्व राज्यमंत्री ने स्वयं अपने हाथों से वॉल पर कूची चलाकर महाभारत थीम पर बनने वाली वॉल पेंटिंग का आगाज भी किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयासों से छोटे से गीता जयंती समारोह को वर्ष 2016 में अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव का दर्जा दिया गया। इस महोत्सव में पिछले वर्ष करीब 40 लाख लोगों ने शिरकत की और इस वर्ष भी लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। इन सभी यात्रियों और पर्यटकों के लिए देश के 24 राज्यों से लोक कलाकार, अलग-अलग प्रदेशों से शिल्पकार 19 राज्यों से सेल्फ हेल्प ग्रुप के शिल्पकार तथा हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों से भी शिल्पकार पहुंचे है।
उन्होंने कहा कि गीता स्थली ज्योतिसर में भी लगातार धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस पावन धरा पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हमेशा पहुंचते है और अपने हर कार्य की शुरुआत इस धरा पर नमन करने के बाद ही करते है। इस महोत्सव ने बड़ा स्वरुप ले लिया है और यह महोत्सव आमजन का महोत्सव बन चुका है। इस महोत्सव का इंतजार हरियाणा के नागरिक बेसब्री के साथ करते है। केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि कलाकारों के लिए 7 मंच सजाए गए है, जिसमें 4 मंच ब्रहमसरोवर के घाटों पर और पुरुषोतमपुरा बाग, हरियाणा व ओडिसा पैवेलियन का एक-एक मंच शांमिल है। इस महोत्सव के साथ-साथ 48 कोस के 182 तीर्थों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव मेला प्राधिकरण के सदस्य सौरव चौधरी ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए राष्टï्रीय वॉल पेंटिंग उत्सव की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कहा कि इस उत्सव में 7 राज्यों के 350 कलाकार पहुंचे है। इस मौके पर केडीबी सीईओ पंकज सेतिया, केडीबी सदस्य अशोक रोशा, कैप्टन परमजीत, विजय नरुला, डा. ऋषिपाल मथाना सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
जाने-माने पेंटर महाभारत थीम पर बनाएंगे वॉल पेंटिंग
प्राधिकरण के सदस्य सौरभ चौधरी ने कहा कि राष्टï्रीय वॉल पेंटिंग उत्सव में अहमदाबाद से अतुल पांडविया, हरियाणा से अमलजीत, दिल्ली से डा. सरिता, बिहार से प्राची झा, शिमला से अनिता कुमारी, वेस्ट बंगाल से कविता दास, मध्य प्रदेश ग्वालियर से रियान खान सहित अन्य प्रदेशों से जाने-माने कलाकार पहुंचे है। यह सभी कलाकार महाभारत थीम पर आधारित पेंटिंग बनाएंगे और जिन कलाकारों की पेंटिंग प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहेगी, उन कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इन कलाकारों को केडीबी की तरफ से कुल 3 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *