हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने वीरवार को बाबैन खंड के तहत बरगट व बाबैन के बीच बनाए जाने वाले सरस्वती घाट का पूजा अर्चना करते हुए नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ सरस्वती बोर्ड के चेयरमैन धुमन सिंह किरमच, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा, सरस्वती बोर्ड के अधीक्षक अभियंता अरविंद कौशिक विशेष तौर पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने इस मौके पर सरस्वती घाट के शुभारंभ की बधाई देते हुए कहा कि नदियों के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है, इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा सरस्वती बोर्ड के माध्यम से नदियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। हम उस भारत के वासी है जहां पर नदियों को मां के रूप में जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि पहले के समय में नदियों का जल जैसे सरस्वती नदी या अन्य नदियों का जल लेकर घर में जो भी हवन यज्ञ या पूजा अर्चना होती थी, उसे गंगाजल का प्रयोग किया जाता है। इसी तर्ज पर सरकार द्वारा सरस्वती बोर्ड को लेकर नदियों के उत्थान के लिए निरंतता में कार्य किए जा रहे है। आज जिस घाट का शुभारंभ किया गया है उस घाट के माध्यम से कई गांवों को सरस्वती नदी का पावन जल मिल सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि लाडवा हल्का से जहां से भी गांवों में सरस्वती नदी गुजर रही है वहां पर घाट बनाने की दिशा में कार्य किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए सरस्वती बोर्ड के माध्यम से नदियों के उत्थान के लिए जो कार्य होंगे उसे बेहतर समन्वय के साथ करवाने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर सरस्वती बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने सुमन सैनी व अन्य का स्वागत करते हुए कहा कि सरस्वती बोर्ड के माध्यम से 12 घाट बनाएं जा रहे है।

जिनमें से यह एक घाट भी शामिल है, लोगों की सरस्वती के प्रति आस्था फिर से बढी है इसको ध्यान में रखकर सरस्वती नदी जहां से गुजर रही है उसकी चौड़ाई व बांध को मजबूत करने के लिए रूपरेखा भी तैयार की जा रही है ताकि आगामी वर्षा के सीजन से पहले इस कार्य को अमलीजामा पहनाया जा सके। सरस्वती के ऊपर पूल बनाने का कार्य भी किया जाएगा।

गजलाना से पिपली के बीच 12 घाट बनाए जा रहे है जिनमें से 7 घाट बन चुके है तथा 5 पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने यह भी बताया कि सरस्वती बोर्ड के माध्यम से सरस्वती नदी में पिछले 4 से 5 महीने पानी भी चला है आगे इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे है इससे निसंदेह किसानों को भी फायदा होगा।

वर्षा के दिनों में जलभराव की जो स्थिति उत्पन्न होती है उस पानी को इस नदी में डालने का काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आदि बद्री से कैथल तक भी सरस्वती बोर्ड के माध्यम से नदियों के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे है।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा, अधीक्षक अभियंता अरविंद कौशिक, मंडल प्रधान बाबैन जस्सी सैनी, सरपंच बाबैन गोल्डी, रीना सैनी के साथ-साथ भाजपा पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *