हरियाणा में कांग्रेस के संगठन को लेकर हाईकमान 3 लिस्ट जारी करेगा। यही नेता प्रदेश में होने वाले 8 नगर निगम समेत सारे निकायों के चुनाव में पार्टी की अगुआई करेंगे।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अगले 2-3 दिन में साउथ-नॉर्थ जोन, जिला प्रभारी और जिला संयोजक की एक साथ 3 सूची जारी करने जा रही है।
हाईकमान इस पर मुहर लगा चुका है। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल लिस्टों को जारी करेंगे। इसके बाद पदाधिकारी अपनी-अपनी टीम बनाएंगे और संगठन का विस्तार करेंगे।
कांग्रेस इस बार संगठन के साथ ही निकाय चुनाव लड़ना चाहती है। साथ ही अगले 5 साल ग्राउंड स्तर पर तैयारियां करेगी।