करनाल/दीपाली धीमान : विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार अशोक खुराना ने न्यू प्रेम कालोनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब वो दिन दूर नहीं है जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होगी। पांच अक्तूबर के बाद भाजपा का प्रदेश से सूपड़ा साफ हो जाएगा। 10 वर्षों से भाजपा के कुशासन से तंग जनता ने कांगे्रस के हाथ का साथ देने का मन बना लिया है।

जनसभा में पहुंचने पर कालोनीवासियों की ओर से अशोक खुराना का फूल मालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया गया। नारे लगाए कि अशोक खुराना आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं और करनाल के भावी विधायक आप ही हो। अशोक खुराना ने कालोनीवासियों से वादा किया कि वह विधायक बने तो सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे। करनाल का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा।

करनाल को हरियाणा का नंबर वन जिला बनाएंगे। इस अवसर पर हरीश आर्य, अनिल कुमार, सत्य नारायण, सुभाष चंद, जीतू राम, सतपाल, जगदीश, वेदपाल, इंद्र प्रकाश, परमजीत, जयपाल शर्मा, राजिंद्र एडवोकेट, पविंद्र राणा, कृष्ण कुमार, कृष्ण कुमार, बलराज, सतपाल शर्मा, राजिंद्र राणा, हरिओम राणा, संजीव कुमार, राम शर्मा, कमल मुंजाल, अमित मुंजाल व प्रवीण आर्य आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *