मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि प्रदेश के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत 1 करोड़ 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए श्री वैश्य अग्रवाल समाज अहम भूमिका अदा कर सकता है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह रविवार रात्रि रेलवे रोड पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत की तरफ से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह, सांसद नवीन जिंदल, राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत की तरफ से सेक्टर 8 में बनने वाले वातानुकूलित अग्रसेन भवन का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह, सांसद नवीन जिंदल व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कुल 31 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत करनाल में एक साथ 20 हजार और कुरुक्षेत्र में 5 हजार पौधे लगाए गए। प्रत्येक नागरिक को एक-एक पौधा लगाना चाहिए और पौधों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मुहिम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र और प्रदेश सरकार ने लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य किया। इतना ही नहीं केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस सरकार ने विकास कार्यों में कभी कमी नहीं आने दी।

अभी हाल में ही दिल्ली में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्रियों से देश और प्रदेश के विकास के लिए लम्बी चर्चा की है। इस चर्चा के बाद निश्चित ही विकास की गति और तेज होगी।

सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र को पूरी दुनिया के लोग जानना और देखना चाहते है। इस धर्मस्थली को केंद्र और राज्य सरकार ने पर्यटन के हब के रुप में विकसित करने का काम किया है।

इस धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत का अग्रसेन भवन आधुनिक डिजाईन के साथ तैयार किया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक और स्थानीय नागरिकों को भवन में उच्चस्तरीय सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि इस पार्टी में मुझे पूरा मान-सम्मान मिला है और यह सरकार देश की सेवा के लिए कार्य कर रही है। इस देश सेवा में सभी को अपना सहयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *