किरायेदारों व बेघरों को घर देने के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को प्लाट देने के लिए सरकार ने पोर्टल पर बुकिंग शुरू कर दी है। लाभार्थियों को जगाधरी के भटौली व जय सिटी के पास सेक्टर 22 व 24 में प्लाट दिए जाएंगे।

यहां प्रथम चरण में 1131 प्लाट लाभार्थियों को दिए जाएंगे। सेक्टर 22 में 919 व सेक्टर 24 में 212 प्लाट काटे जाएंगे।

लाभार्थी हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के पोर्टल पर प्लाट बुक कर सकता है। बुकिंग करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। यह योजना बीपीएल के उन परिवारों के लिए है, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है।

जिन्होंने सितंबर-अक्तूबर 2023 में प्लाट के लिए आवेदन किया था। प्लाट बुकिंग के लिए लाभार्थी कन्हैया साहिब चौक स्थित नगर निगम कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

शहरी क्षेत्रों के जिन बीपीएल परिवारों के पास अपना आवास नहीं है, उन्हें पक्का मकान बनाने को प्लाट व फ्लैट लेने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना शुरू की हुई है।

योजना के तहत प्लॉट लेने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हाउसिंग फॉर ऑल विभाग पोर्टल पर 13 सितंबर 2023 को रजिस्ट्रेशन शुरू किए थे। 19 अक्तूबर 2023 तक नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी एरिया के 10903, साढौरा के 353 व रादौर के 65 लोगों ने योजना के तहत प्लाट लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।

अब सरकार ने इन लाभार्थियों को प्लाट देने के लिए बुकिंग शुरू की है। बुकिंग के लिए हाउसिंग फॉर ऑल विभाग का पोर्टल 15 फरवरी तक खुला रहेगा। जिन लोगों ने प्लाट के लिए रजिस्ट्रेशन या आवेदन किया था।

वह अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व परिवार पहचान पत्र आईडी नंबर से पोर्टल पर प्लाट के लिए आवेदन कर सकता है। प्लांट के लिए लाभार्थियों को 10 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करवाने होंगे। लाभार्थियों को एक-एक मरले का प्लॉट दिया जाएगा।

इसके लिए लाभार्थी को 10 हजार रुपये जमा कराने होंगे। घर बनाने के लिए लोन की सुविधा सरकार की ओर से दी जाएगी। इन प्लॉट धारकों को मालिकाना हक इसी माह सरकार की ओर से दिया जाना है। प्लाट मिलने के बाद लाभार्थी यहां अपना मकान बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है।

नगर निगम के टीपीई कमलवीर सिंह ने बताया कि निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर योजना के तहत प्लाट लेने के लिए लाभार्थियों की बुकिंग की जा रही है। लाभार्थी कन्हैया साहिब चौक स्थित नगर निगम कार्यालय में आकर बुकिंग करवा सकते हैं।

इसके अलावा यदि कोई स्वयं बुकिंग करना चाहता है तो इसके लिए वह सबसे पहले योजना की हाउसिंग फॉर ऑल विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। या https://hfa.haryana.gov.in लिंक को ब्राउजर में ओपन करें।

यहां मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना हेतु रजिस्ट्रेशन नंबर या अपनी फैमिली आईडी कार्ड का नंबर दर्ज करें। आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। जिसे दर्ज करके ओटीपी सत्यापन करें।

प्लाट के लिए बुकिंग करें। ऑनलाइन दस हजार रुपये की राशि जमा करें। इसके बाद आपका प्लॉट बुक हो जाएगा।

बुकिंग के बाद सरकार की ओर से लाभार्थियों को कैटेगरी वाइज प्लॉट दिए जाएंगे। सबसे पहले घुमंतू जाति के लोग, इसके बाद एससी, ओबीसी, सबसे बाद में जनरल को रखा गया है। प्लॉट बुक करने के लिए लाभार्थी को दस हजार रुपये ऑनलाइन जमा कराने होंगे।

इसके लिए सरकार द्वारा दो ऑप्शन दिए हैं। लाभार्थी गूगल पे और पोर्टल पर दिए गए लिंक पर बैंक चालान के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि बुकिंग में कोई दिक्कत आती है तो लाभार्थी कन्हैया साहिब चौक स्थित निगम कार्यालय में जाकर भी अपना प्लाट बुक करवा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *