शहरी विधायक प्रमोद विज ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे शहर की दिशा और दशा सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। आने वाले पांच सालों में शहर के विकास को लगेंगे पंख। शहर की 1700 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है इसके जल्द ही अच्छे परिणाम दिखाई देने शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि जिस गति से शहर में टे्रफिक बढ़ रहा है उसी गति से लगता है कि आने वाले 10 सालों में 4 लाख से ज्यादा ट्रेफिक सडक़ पर दिखाई देगा। हमें इसको लेकर मुस्तैदीपूर्वक कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहर में महिला महाविद्यालय शुरू करने को लेकर उनकी बातचीत चल रही है। इस महाविद्यालय की जरूरत भी है। शहर में एक बड़े स्कूल निर्माण को लेकर भी वे गंभीर है। इस पर भी कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि  शहर में प्रगति दिखाई देनी चाहिए चाहे वह बिजली विभाग, परिवहन विभाग या निगम से संबंधित हो या जनता से जुड़ा अन्य विभाग। उन्होंने शहर के साथ विभागों अनुसार तैयार किये गए एजेंडे पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की व इसे सख्ताई से लागू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में एंजेन्डें में उन्हीं विषयों पर चर्चा हुई जिनका संबंध सीधा नागरिकों की समस्याओं के साथ जुड़ा है। बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं को शीघ्रता से लागू करने, शहरी की सफाई, बिजली व्यवस्था, अवैध अतिक्रमण, खादय एवं आपूर्ति विभाग, पीडब्लयूडी, एचएसआरडीसी, यूएचबीवीएन, एचएसएचडीसी, एचएसवीपी, रोडवेज, शिक्षा, डीएफएसओ विभागों में पिछले दिनों से बची समस्याओं को दूर करने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर मंथन व चिंतन किया।
उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने विधायक को आश्वासन दिया कि जिस एजेंडे पर बैठक में विचार विमर्श किया गया है उसे विभाग अनुसार अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा। इसमे किसी भी प्रकार की कौताही बरदास्त नहीं होगी। उन्होंने विधायक को आश्वस्त किया कि अगली समीक्षा बैठक से पहले इस पर प्रगति दिखाई देगी। उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बातचीत कर एक निश्चित समय अवधि में एजेंडे पर कार्यवाही करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
विधायक ने निगम के 33 सूत्रीय एजेंडे में हाली पार्क के अलावा हाली झील को लेकर प्रगति जानी व अधिकारियों को इस पर और तीव्रता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालयों का संचालन, नई स्ट्रीट लाइट, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, असंध रोड फ्लाईओवर पर लाइटों की व्यवस्था, जाटल रोड फ्लाईओवर, गोहाना रोड फ्लाईओवर व गंगापुरी रोड पर लाइटों की व्यवस्था करने और निकिताशा रोड पर अतिरिक्त लाइटें लगाने के निर्देश दिए। विधायक ने संजय चौक से नहर तक स्ट्रीट लाइट लगाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक ने अति आधुनिक अग्निशमन केंद्र, सभागार, इंडोर स्टेडियम, माशाखोर बाजार का समापन, नगर क्षेत्र में नॉनवेज की बिक्री पर रोक , रेहड़ी मार्केट, बिंझौल में डेयरी सेक्टर का निर्माण तथा बरसत रोड पर नए सेक्टर का निर्माण पूरा कराने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने बूचडख़ाना, सामुदायिक हॉलों का निर्माण पूरा करने, निंदनीय भवनों को हटाने, ट्यूबवेल ऑपरेटरों से कमरे खाली कराने, नाला नंबर एक पर से व सभी बाज़ारों में अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से सनोली रोड पर स्कूल, मार्केट एवं रात्रि आश्रय  बारे में भी जानकारी अधिकारियों से मांगी।
उन्होंने पूर्व-निर्मित नालियां, सभी रेलवे अंडरपासों की कनेक्टिविटी, नाला नं.1 का विकास, स्टील बेंचों की स्थिति, लौह बेंचों की स्थिति व सभी पार्कों के विकास को लेकर निगम के अधिकारियों से लंबी चर्चा की। विधायक ने खासतौर पर पीडब्ल्यूडी व एचएसआरडीसी विभागों को समन्वय स्थापित करके मुख्यमंत्री की घोषणाओं को सीरे चढ़ाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *