विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को अलुपुर व भंडारी गांव मे जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि अगले 6 महीने में 60 हजार सरकारी नियुक्तियां की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पढ़ी-लिखी पंचायतो का  कानून बनाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए हम सब को श्रेष्ठ भारत की भावना को लेकर कार्य करना होगा। सरकार सभी नागरिकों के जीवन में सुगमता सुनिश्चित करने का कार्य कर रही है । सरकार हर घर का सपना पूरा करने में लोगो की हर संभव सहायता दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल प्रयास से भारत निकट 2024 में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने को लेकर सरकार ने 15 सो  महिलाओं को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया है। इससे महिलाओं को जहां रोजगार के अवसरं प्रदान होंगे वहीं वो सरकार की इस योजना के साथ जुडक़र आत्म निर्भर भी होंगी। आने वाले समय में हर स्टेट में महिलाओं के लिए नमो दीदी प्रश्क्षिण केंद्र खोले जायेंगे।

उन्होंने कहा पहले किसी किसान का खेत का बिजली ट्रांसफार्म जल जाता था तो उसे 20 प्रतिशत राशि जमा करनी पड़ती थी अब उसे घटा कर 10 प्रतिशत कर दिया है। सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है।

सांसद ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के कोने-कोने मे जाकर लोगों को सरकार की योजनाओ की जानकारी देकर उन्हे प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में उन्होंने  ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जो समस्याएं जन संवाद मै प्राप्त होंगी उनका समाधान निश्चित है।

गांव मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उत्सव पूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्कूलों के बच्चो ने संस्कृति क प्रतुती दी। महिलाओं, खिलाडियों, पूर्व सैनिकों व कलाकारों को सम्मानित किया गया।

सांसद ने विभिन्न स्टालों पर जाकर सरकार की योजनाओ की जानकारी ली व सरकार द्वारा गांव में करवाए गए विकास कार्यों का ब्योरा गांव के लोगो के समक्ष रखा। कार्यक्रम मे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओ से मिले लाभ को लोगो के साथ सांझा किया।

सांसद ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस कीट वितरित की। कार्यक्रम में मार्केट कमेटी चेयरमैन राजेंद्र भादड ने अलूपुर में संबोधित करते कहा कि आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। यह सब मोदी सरकार की योजनाएं का प्रभाव है।आत्म रक्षा के मामले में हम अच्छी स्थिति मै है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *