हरियाणा के BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर कसौली में गैंगरेप की FIR तो हो गई लेकिन इसे साबित करना हिमाचल पुलिस के लिए मुश्किल होता जा रहा है।

भास्कर में छपी खबर के अनुसार इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि जिस महिला ने गैंगरेप के आरोप लगाए, वह मेडिकल करवाने से ही मुकर गई। फिर FIR भी 529 दिन देरी से दर्ज कराई गई।

जिस सरकारी होटल में गैंगरेप के आरोप हैं, वहां अब उस दिन की रिकॉर्डिंग भी नहीं है। पुलिस ने होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की लेकिन अब उन्हें भी कुछ याद नहीं।

ऐसे में केस को कोर्ट में साबित करने से पहले जांच में ही हिमाचल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग रहा।

खबरों के मुताबिक परवाणु की DSP मेहर पंवर ने कहा कि गैंगरेप के आरोप लगाने वाली महिला से हमने मेडिकल करवाने को कहा था। मगर, उसने इनकार कर दिया। गैंगरेप साबित करने के लिए यही पुलिस के पास सबसे बड़ा सबूत होना था।

3 जुलाई 2023 को गैंगरेप, 13 दिसंबर 2024 को शिकायत की महिला ने कहा कि उसके साथ 3 जुलाई 2023 को गैंगरेप हुआ। तब वह होटल रोज कॉमन में ठहरी हुई थी।

हालांकि महिला ने इसकी शिकायत 13 दिसंबर को दर्ज कराई। इतनी लेट शिकायत की कोई वजह भी उसने पुलिस को नहीं बताई। पुलिस ने उसी दिन केस तो दर्ज कर दिया लेकिन सबूत ढूंढने की चुनौती पैदा हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *