हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत का आज 51वां दिन है। डल्लेवाल को पानी पीने में दिक्कत आ रही है।
वह जितना भी पानी पीते हैं, वह तुरंत उल्टी के जरिए बाहर आ जाता है। मंगलवार को पटियाला से आई सरकारी डॉक्टरों की टीम ने डल्लेवाल की जांच की थी।
आज सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई होगी। वहीं खनौरी बॉर्डर पर दोपहर 2 बजे से 111 किसान काले कपड़े पहनकर भूख हड़ताल शुरू करेंगे।
फसलों पर MSP गारंटी कानून और अन्य किसानी मुद्दों पर रणनीति तैयार करने के लिए पंजाब भाजपा की आज चंडीगढ़ में बैठक होगी।
शंभू और खनौरी मोर्चे पर चल रहे संघर्ष के साथ आने वाले दिनों में संयुक्त किसान मोर्चा भी नजर आएगा।
सोमवार (13 जनवरी) को पटियाला के पातड़ां में 3 मोर्चे के नेताओं की मीटिंग हुई। 18 जनवरी को एक और मीटिंग फिर पातड़ां में होगी। इसमें 26 जनवरी को होनी वाली ट्रैक्टर मार्च को लेकर स्ट्रेटजी बनाई जाएगी।