हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि बुजुर्गों के पास अनुभव का भंडार है। बुद्धिजीवी वरिष्ठ नागरिकों को इस अनुभव का इस्तेमाल करते हुए क्षेत्र के विकास में भी सहयोग करना चाहिए। तरक्की कभी रुकनी नहीं चाहिए। जो विकास कार्य हुए हैं उनसे हमारा मनोबल बढ़ना चाहिए और भविष्य के विकास की योजना बनाई जानी चाहिए।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने यह बात रविवार को घरौंडा के बीआरएम कॉलेज में वरिष्ठ नागरिकों के साथ आयोजित बैठक में में कही। उन्होंने शहर के एक पार्क में बुजुर्गों के लिए यहां मीटिंग हॉल बनवाने का वादा किया, वहीं उन्हें वरिष्ठ नागरिक क्लब अथवा समिति के गठन की सलाह भी दी।

बुजुर्गों की यह भी जिम्मेदारी कि स्कूल, कॉलेज ठीक से काम कर रहे या नहीं
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बुजुर्गों की जिम्मेदारी यह देखने की भी है कि जो स्कूल, कॉलेज,  अस्पताल आदि बनवाए गए हैं वे ठीक से कार्य कर रहे हैं या नहीं। इन पर खर्च की गई राशि का सदुपयोग हो रहा है या नहीं। स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों को उचित शिक्षा व संस्कार प्राप्त हो रहे हैं या नहीं, सड़कों पर स्वच्छता कैसी है। सामुदायिक केंद्रों का रखरखाव किस ढंग से किया जा रहा है ? अच्छे नतीजों के लिए दूरगामी सोच का होना भी जरूरी है। जनभागीदारी के साथ-साथ अपनेपन का भाव भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को धरातल पर जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए।

वरिष्ठ नागरिक भी शहर के विकास के बारे में विचार करें
उन्होंने कहा कि दस साल में क्षेत्र में अनेक विकास कार्य कराए गए। अभी और आगे बढ़ना है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को सलाह दी कि वे क्लब अथवा सोसायटी अथवा ग्रुप का गठन करें कार्यकारिणी की महीने में एक बार और जरनल बॉडी की बैठक भी कुछ अंतराल बाद शहर के ऑडिटोरियम में आयोजित करें। वरिष्ठ नागरिक भी शहर के विकास बारे विचार करें। उनकी एक दृष्टि परिवार पर और दूसरी क्षेत्र पर होनी चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों को भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत है तो उस पर भी सबको मिलकर विचार करना चाहिए। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से पार्क में हॉल बनवाने का वादा किया। कहा कि घरौंडा को और अधिक सुंदर और स्वच्छ बनाना है। समय और आगे बढ़ने का है। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों की ओर से एक मांग पत्र भी श्री कल्याण को सौंपा गया।

इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ अमित कुमार, बीडीपीओ सोमवीर, वरिष्ठ नागरिक हरिकिशन शर्मा, मनीराम शर्मा, मदन ईशपुनियानी, मास्टर टेकचंद, डा. सतवीर वर्मा, राधेश्याम धीमान, विजय भाटिया, पुरुषोत्तम सेठी आदि मौजूद रहे।

सुना मन की बात कार्यक्रम
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने वार्ड तीन की नसीर विहार कॉलोनी में पौधारोपण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124 वें संस्कारण को कालोनीवासियों के साथ बैठकर एलसीडी टीवी पर सुना। इस मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि वे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की चिंता करें। उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाए। मन की बात कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे विषयों पर चर्चा करते हैं जिनसे समाज को प्रेरणा मिले। उनका संबोधन राष्ट्रहित में प्रेरणा देने वाला होता है। भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में हर किसी को सहयोग देना है। इस मौके पर पूर्व पार्षद जयभगवान व कालोनी के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *