चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा में भाजपा और जजपा की ओर से ब्यानबाजी लगातार जारी है और तकरार बढ़ती जा रही है। दोनों ही तरफ से पलटवार हो रहा है। अब जजपा के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा है कि यदि भाजपा ने आगे गठबंधन नहीं रखना तो एक दीदी नहीं बल्कि 4 दीदियों को चुनाव लड़वा ले। हमें क्या दिक्कत है, लेकिन अगर गठबंधन रहता है तो पार्टी के मुखिया का हक उचाना सीट से बनता है।

निशान सिंह ने उचाना सीट को लेकर चल रही बयानबाजी पर कहा कि यह स्पष्ट बात है कि जो जहां से पहले से ही नुमाइंदा है। वह यदि वहां से ना जाना चाहे तो उसका राइट बनता है, वहां से चुनाव लड़ने का। गठबंधन का भी यही है कि उसे ही सीट ऑफर करे। यदि गठबंधन न होता तो अलग बात होती।

20 विधायकों में से मात्र बचा एक विधायक

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा-जजपा का गठबंधन हुआ था तो कुछ मुद्दों पर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय हुआ था। हमारी तरफ से कोई बात कभी नहीं आई। उन्होंने इनेलो पर बयान देते हुए कहा कि इनेलो अपनी झेंप मिटाने के लिए बयानबाजी कर रही है, उनका अधिकार तो जनता ने छीन लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *