करनाल/समृद्धि पराशर: भारी बरसात से हरियाणा के अधिकतर जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। करनाल के घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गांव सरफाबाद माजरा, रसूलपुर, शेखपुरा सोहना, सुबरी, महमदपुर व नबीपुर के खेतों में जलभराव होने से फसलें बर्बाद हो गई। कांग्रेस नेता भूपिंद्र लाठर ने गांवों का दौरान किसानों से बातचीत की। ग्रामीणों के साथ खेतों में जाकर स्थिति का जायजा लिया।
भूपिंद्र लाठर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए ग्रामीणों को सचेत रहने की जरूरत है। सरकार को राहत बचाव कार्र्याे में तेजी लानी चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी व एनडीआरएफ की टीमें राहत बचाव कार्य में लगी हैं, लेकिन अभी और तेजी से कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय वह राजनीति नहीं करना चाहते। सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों को मिलकर इस आपदा से बचाव के लिए कार्य करने का आग्रह करते हैं।