हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस शहर में एयरपोर्ट स्थापित होता है वहां निवेश बढता है, वहां उद्योग लगते हैं और स्वभाविक तौर पर उस क्षेत्र में आर्थिक प्रगति होती है।

इसी कडी में आज अंबाला में घरेलू हवाई अडडे की नींव रखी गई है जिसके अंतर्गत आने वाले समय में अंबाला सहित आसपास के क्षेत्र की आर्थिक प्रगति होने के साथ-साथ विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

मनोहर लाल आज अंबाला छावनी में घरेलू हवाई अडडे के भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री तथा अंबाला छावनी से वर्तमान विधायक श्री अनिल विज भी उपस्थित थे।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आनलाईन सिस्टम करके हर कार्य में पारदर्शिता आई है और मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है।

उन्होंने अम्बाला में घरेलू हवाई अडडा स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ-साथ रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का भी आभार व्यक्त किया क्योंकि यह “मिशन इम्पोसिबल को पोसिबल” किया गया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने 20 एकड भूमि के लिए 133 करोड रूपए की मंजूरी तुरंत दे दी और इसी प्रकार उप-मुख्यमंत्री ने इग्लैंड बैठे हुए वटसअप में ही इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी।

उन्होंने कहा कि जनता के प्यार से मुझे ताकत मिलती है, इसी वजह से आज यहां घरेलू हवाई अडडे का नींव पत्थर रखा गया है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के आने से यहां पर रोजगार के अवसर सृजित होंगें और यहां पर इंडस्ट्री की ग्रोथ होगी।

इससे पहले, नागरिक उडडयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजा शेखर वुंडरू ने संबोधित किया। इस मौके पर नागरिक उडडयन विभाग के सलाहकार श्री शेखर विद्यार्थी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री श्री अनिल विज, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, एयरफोर्स तथा सेना के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. राजा शेखर वुंदरू, मंडलायुक्त रेणू एस फूलिया, आईजी अम्बाला रेंज सिबास कविराज, उड्डयन विभाग से एडवाईजर शेखर विद्यार्थी, कर्नल ए भटनागर, उपायुक्त डा. शालीन, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, नगर निगम कमीशनर संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम दर्शन कुमार, कर्नल भगवान सिंह बिष्ट, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, मंडल प्रधान बिजेन्द्र चौहान, मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, जेजेपी के ग्रामीण प्रधान दलबीर सिंह पूनिया, प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी ललाणा, कपिल विज के साथ-साथ भाजपा पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *