करनाल/समृद्धि पराशर: देश में राजनीतिक समीकरण बड़ी तेजी से बदल रहे हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दाेबारा एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभालकर पार्टी के कराेड़ाें कार्यकर्ताओं काे उत्साह व जोश से भर दिया है। बीजेपी की विपक्षी एकता काे ताेड़ने के मंसूबे काे धराशायी कर दिया।
इस प्रकरण ने राष्ट्रीय राजनीति में उनका कद बहुत बढ़ा दिया है। अबे वे पहले से भी अधिक सक्रियता के साथ विपक्षी नेताओं काे एक मंच पर लाने का कार्य करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर निश्चित ताैर पर केंद्र की तानाशाही ताकतों काे पटखनी देगा। शरद पवार ही विपक्षी एकता के सूत्रधार हाेंगे। यह बातें एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष मराठा वीरेंद्र वर्मा ने झंझाड़ी स्थित एनसीपी के प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों से मीटिंग में कही। उन्होंने सभी काे पार्टी के विस्तार के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
सभी पदाधिकारियों ने शरद पवार द्वारा इस्तीफा वापस लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभालने के लिए धन्यवाद किया। वहीं पार्टी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट रामकुमार कश्यप ने बताया कि 14 मई दिन रविवार काे इंद्री में एनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन हाेगा। इसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इस अवसर प्रदेश महासचिव रिशिपाल पांचाल ने भी अपने विचार रखे। इस बैठक में करनाल पानीपत, कुरूक्षेत्र, कैथल सहित अन्य जिले के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।