चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: ग्रामीण आँचल में किसानों के लिए आय का मुख्य स्त्रोत कृषि होता है। जुलाना क्षेत्र में बरसाती सीजन के दौरान पानी भरने से खरीफ की फसलों में खराबा हो जाता था। गठबंधन की सरकार बनने के बाद इस क्षेत्र को फल्ड डिजास्टर में डालकर पहले वर्ष में 350 करोड़, दूसरे वर्ष में 500 करोड़ तथा तीसरे वर्ष में 1100 करोड़ रूपए की लागत से बरसाती पानी निकासी के लिए स्थाई रूप से समाधान करवाने के लिए कार्य प्रगति पर चल रहे है। इसके पूरा होने से सफीदों, पिल्लूखेड़ा, जुलाना,नारनोंद, बुवानीखेड़ा, दादरी तथा झज्जर तक के लो लाईन एरिया में बरसाती पानी के खड़ा न होने के कारण फसल बर्बाद होने से बच सकेगी। जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है।
यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जींद जिला के जुलाना में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला भी मौजूद रहे ।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाना हलके को विकास के मामले में किसी भी अन्य हलका से पीछे नही रहने दिया जाएगा। जुलाना हलका में 300 करोड़ रूपए की लागत से सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। इनके पूरा होने से आने वाले समय में जुलाना व आसपास के क्षेत्र में लोगों को आवागमन की बेहतरीन सुविधाएं मिल सकेगीं और सडक़ों की बेहतरीन कनैक्टिविटी से क्षेत्र के विकास को बढ़ावा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री सडक़ योजना, मार्केटिंग बोर्ड की सडक़ें व राज्य सरकार द्वारा घोषित सडक़ों के निर्माण पर हरियाणा सरकार द्वारा लगभग 1200 करोड़ रूपए की राशि खर्च की गई है। अकेले जुलाना क्षेत्र में 300 करोड़, सफीदों क्षेत्र मेंं 150 करोड़ रूपए से सडक़ों का जाल बिछाया गया है।, इसी प्रकार जींद विधानसभा में 180 करोड़ रूपए से सडक़ों का जाल बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार के समय राष्ट्रीय राजमार्ग 352 पर जींद जिला की सीमा में प्रवेश करते ही सड़के टूटी पडी थी और गढ्ढों का अहसास होता था। वर्तमान सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 352 को पंजाब की सीमा तक पूरी मजबूती के साथ चार मार्गीय बनाया गया है। आज इस नेशनल हाई-वे पर रोहतक से पंजाब बार्डर तक एक भी गडडा देखने को नही मिलेगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के आने के बाद जींद में मैडिकल कॉलेज बनवाया जा रहा है, जिसकी ओपीडी चालू वर्ष के अंत तक होनी सम्भावित है। इस मेडिकल के बन जाने से लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो जाएगीं और जींद व आस-पास के क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बाहर भी नही जाना पड़ेगा। इससे लोगों के धन व समय की बचत भी होगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि गठबंधन सरकार का प्रयास है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाए जा सकें । इसके लिए सोनीपत लोकसभा के अन्तर्गत आने वाले खरखोदा क्षेत्र में मारुति कंपनी द्वारा ऑटो मोबाईल का उद्योग स्थापित करवाया जा रहा है। इस उद्योग में लगभग 12 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिसमें सरकार की घोषणा अनुसार 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी। इसी प्रकार हिसार में दिल्ली की तर्ज पर हवाई अडडा बनवाया जा रहा है। इसके प्रथम चरण के लिए जमीन अधिग्रहण सम्बंधी कार्य कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार द्वारा गेंहू की फसल के 13 हजार करोड़ रूपए 24 घंटे के अन्दर-अन्दर किसानों के बैंक खातों में डालने का काम किया गया है।
जनसभा के दौरान सूबे के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि गठबंधन की सरकार पूरे पांच साल मजबूती के साथ चलेगी। राज्य सरकार द्वारा अपने विज़न को पूरा करते हुए गत दिनों हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया । ग्रामीण आंचल का विकास करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।
इस दौरान श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि विकास कार्यो को लेकर सरकार के पास धन की कोई कमी नही है। राज्य सरकार द्वारा गरीब लोगों के हितों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है।