अंबाला/समृद्धि पराशर: आम आदमी पार्टी ने बेरोजगारी, महंगाई और सीईटी परीक्षा के मुद्दे पर अंबाला में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। करनाल से पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. बीके कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रवाना हुए। कार्यकर्ताओं में सरकार के प्रति भारी गुस्सा देखने को मिला।

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रो. बीके कौशिक ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है। रोजगार देने के नाम पर युवाओं से वोट लिए गए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद रोजगार छीनने का काम किया गया। पढ़ा लिखा युवा सडक़ों पर भटक रहा है, क्योंकि सरकार की नीतियों से तंग आ चुका है। हरियाणा के सरकारी विभागों में एक लाख 80 हजार पद खाली पड़े हैं। इन पर सरकार को भर्ती करनी चाहिए। प्रो. बीके कौशिक ने कहा कि सरकार की नीयत में खोट है। बेरोजगारी में हरियाणा को नंबर वन बना दिया गया है।

उन्होंने सरकार से सभी सीईटी क्वालीफाई युवाओं को परीक्षा में बैठने का मौका देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पहले खट्टर सरकार ने सीईटी को पात्रता की परीक्षा बनाने की बात कही थी, इसलिए इसे पात्रता परीक्षा ही बनाया जाए। खट्टर सरकार ये बताने में असमर्थ है कि किस नियम के आधार पर 4 गुना का ही चयन किया जायेगा। जबकि यूपीएससी, एसएससी और अन्य परीक्षाओं में 10 गुना युवाओं को शामिल किया जाता है। उन्होंने सीएम खट्टर से एचएसएससी के अध्यक्ष को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश सह सचिव रणदीप राणा, जिला सचिव संजीव मेहता, सह सचिव कृष्ण सैनी, नरेंद्र सिंह, सुदेश कुमार, ईशम सिंह लाभ सिंह आर्य, लाल सिंह व अमनदीप सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *