करनाल/समृद्धि पराशर: आम आदमी पार्टी के पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. बी.के. कौशिक की अध्यक्षता में आनंद विहार में सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर अक्षय राजपूत अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। प्रो. बी.के. कौशिक ने सभी युवाओं का पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है। जो कार्यकर्ता समर्पित होकर कार्य करते हैं उन्हें पार्टी बड़ी जिम्मेवारी सौंपती है।
इस मौके पर प्रो. बी.के. कौशिक ने दावा करते हुए अगले वर्ष होने वाले चुनाव में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। भाजपा और कांग्रेस के शासन को लोग भुगत चुके हैं। कांग्रेस ने देश और प्रदेश को दोनों हाथों से लूटने का काम किया। मोदी तथा मनोहर सरकार ने जुमलेबाजी कर जनता को गुमराह करने का काम किया।
लोग आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंप कर बदलाव लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी में हरियाणा सबसे आगे निकल गया है। सरकार की नीतियों से हर वर्ग दुखी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आम आदमी पार्टी का साथ दें, हर वर्ग खुशहाल होगा। इस अवसर पर जिला सचिव संजीव मेहता ने कहा कि यही प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक लोगों को पार्ट से जोड़ा जाए। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राशिद अंसारी, सचिव अफजल मालिक, जिला सह सचिव कृष्ण कुमार, युवा सह सचिव मयंक गाबा, प्रदीप कुमार व जिला सचिव संजीव मेहता आदि मौजूद रहे।