घरौंडा/करनाल/कीर्ति कथूरिया : आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर ईडी और सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप लगा रहे है।
रविवार को घरौंडा के एक निजी रेस्टोरेंट में आम आदमी पार्टी के लीगल सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिंह स्टौंडी ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर बीजेपी ने अपने कफन में कील ठोकने का काम किया है।
सरकारी जांच एजेंसियों के जरिये विपक्ष को खत्म करने का काम बीजेपी कर रही है, लेकिन देश व प्रदेश की जनता बीजेपी की प्लानिंग को समझ चुकी है और आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में जनता ही बीजेपी के कृत्यों का जवाब देगी।
निर्मल ने कहा कि बीजेपी ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिये प्राइवेट कंपनियों और खुद को फायदा पहुंचाने का काम किया और देश के साथ धोखा किया है और बीजेपी अब भ्रष्टाचारियों की पार्टी बनकर रह गई है।
निर्मल स्टौंडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक ईमानदार सीएम है, जिन्होंने बीजेपी शासनकाल में बिगड़ी दिल्ली की कानून व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं को ठीक करने का काम किया। दिल्ली कितनी बदली है उसका आंकलन हरियाणा और दिल्ली की व्यवस्थाओं को देखकर किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल भले ही जेल में हो, लेकिन वे जेल से ही दिल्ली की बेहतर सरकार चलाएंगे। आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता खुद को सीएम समझे, और बीजेपी की दमनकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करे।
बीजेपी ने लोगों के बीच में झूठ और लालच का बीज बोया हुआ है और उस पट्टी को भी लोगों की आंखों से उतारने का काम आप कार्यकर्ता करें। बीजेपी का एक सूत्रीय कार्यक्रम है कि विपक्ष का खत्म कर देश में एकछत्र राज चलाना। अगर ऐसा हो गया तो देश में अराजकता का माहौल होगा।
इसलिए खुद भी जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करे। इस मौके पर प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी लख्मीचंद, जिला ज्वाइंट सेक्रेटरी सतीश बंसल, धर्मपाल राणा, सुरेश मित्तल, गौरव गोयल, वैभव जैन, अभिषेक शर्मा व अन्य मौजूद रहे।