करनाल/समृद्धि पराशर: हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने बिजली आंदोलन (बिजली अभियान) के तहत गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। आप के पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. बी.के. कौशिक ने साथी नेताओं के साथ कलामपुरा और डबरी गांव में जाकर लोगों से संवाद किया।
इस मौके पर प्रो. बीके कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हरियाणा में घर-घर तक जाएंगे और लोगों को बताएंगे किस तरह खट्टर सरकार ने प्रदेश में अव्यवस्था फैला रखी है.। अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश में बिजली को महंगा कर दिया गया। गांव-शहर में बिजली की कटौती होती रहती है। सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में 300 और 200 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। दोनों राज्यों के लाखों लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर फ्री बिजली का प्रावधान किया जाएगा। प्रदेश की जनता भाजपा, जजपा और कांग्रेस पार्टी से कोई उम्मीद नहीं रख सकती।
इस मौके पर संजीव मेहता और भगत राम ने कहा कि गांवों और कस्बों का दौरा कर लोगों को महंगी बिजली और नियमित कटौती के बारे में अवगत कराएंगे और उन्हें बताएंगे कि मुफ्त और चौबीसों घंटे बिजली संभव है। इस अवसर पर संजीव मेहता, अमन, रमन, विक्की व भगत राम आदि मौजूद रहे।