हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता अनुराग ढांडा ने प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा है कि यमुनानगर, अंबाला और कुरुक्षेत्र में वाटर लेवल लगातार कम हो रहा है। दादुपुर नलवी कैनाल को वाटर रिचार्ज के लिए बनाया गया था।

1987 में शुरुआत के बाद 2004 में प्रक्रिया शुरू हुई। 926 एकड़ जमीन अधिग्रहण भी सरकार के द्वारा किया गया है। 2009 में जब नहर का निर्माण हुआ उसके बाद वाटर रिचार्ज में मदद मिली।

2004 में जमीन अधिग्रहण हुआ। 2009 में प्रोजेक्ट पूरा हुआ, लेकिन किसानों को मुआवजा अभी तक नहीं मिला है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि अगस्त 2018 में मौजूदा सरकार ने जमीन अधिग्रहण को डी-नोटिफाई कर दिया गया।

उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सवाल किया है कि सफल प्रोजेक्ट को क्यों बंद करके जमीन डी- नोटिफाई की गई? सरकार से सवाल है क्या उनकी सोच में किसान आते ही नहीं है?

ढांडा ने कहा कि खट्टर सरकार ने दादुपुर नलवी को डी-नोटिफाई करके इस क्षेत्र के किसानों की लाइफ लाइन काट दी है।

ढांडा ने आरोप लगाया कि किसानों को ना मुआवजा मिला औऱ ना ही जमीन वापसी हुई है। ये कैनाल वाटर कमीशन से अपूर्व प्रोजेक्ट था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *