करनाल/समृद्धि पराशर: गत दिनों हिसार में आयोजित एक विशेष समारोह में संजीव चौधरी मिल्क को आप पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रांतीय सह सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए आप पार्टी राज्य प्रभारी सुशील गुप्ता के अनुसार संजीव चौधरी के राजनीतिक एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े होने के कारण उन्हें एक समर्पित, कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि यह नियुक्ति कार्यकर्ता का सम्मान है वस्तुतः कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ का काम करते हैं। आप पार्टी के साथ जुड़े संजीव चौधरी ने गत कई वर्षों से मेहनत ,समर्पण एवं संगठन क्षमता के बल पर विशेष पहचान बनाई है। इससे पूर्व एस.सी सैल के जिला सचिव ,व प्रवक्ता उत्तरी हरियाणा किसान सैल रह चुके है डॉ भीमराव अंबेडकर समाज सेवा संस्थान , नेशनल एंटी करप्शन पब्लिक पावर आदि संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहते हुए समाज सेवा के कार्यों में जुटे रहे हैं।
आप पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें अनुसूचित जाति मोर्चा के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दलित, शोषित एवं अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज बुलंद करने का अवसर प्रदान किया है। आप पार्टी कार्यकर्ता दक्ष चौधरी ,रमेश, मायाराम ,राजेंद्र सिंह सरपंच हरभजन काहलो, गुरचरण सिंह ,राजाराम एडवोकेट अमित गर्ग, पूजा नागरा ,रीटा बामणिया, फूल सिंह ,संतोष आदि ने संजीव चौधरी मिल्क की नियुक्ति का स्वागत करते हुए इसे पार्टी व हाईकमान की संगठन एवं पार्टी को सशक्त बनाने वाला एक सार्थक कदम बताया ।इससे पार्टी का विस्तार के साथ कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा ।संजीव चौधरी ने संयोजक अरविंद केजरीवाल, राज्य प्रभारी सुशील गुप्ता ,राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ संदीप पाठक सहित शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए बताया कि वह पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से पार्टी द्वारा सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन का प्रयास करेंगे। संजीव चौधरी ने बताया कि पंजाब में सरकार गठन के उपरांत विभिन्न पार्टियों के लोग आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर राजनेता प्रतिदिन बहु संख्या में पार्टी में शामिल होने का क्रम निरंतर जारी है। जिसके चलते आप पार्टी का कुनबा विस्तृत होने के साथ अल्पकाल में ही एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में देश में अपनी विशेष पहचान बना चुकी है ।