करनाल/समृद्धि पराशर: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने रविवार को करनाल के सेक्टर 16 कम्युनिटी सेंटर में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में पहुंचे। इस दौरान समाजसेवी दिलबाग सिंह कश्यप, पवन कश्यप और मोनिका कश्यप अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने टोपी और पटका पहनाकर उनको आम आदमी पार्टी में शामिल किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी से लोग लगातार जुड़ते जा रहे हैं। और प्रदेश की जनता बीजेपी और जेजेपी के कुशासन से दुखी है। आम आदमी पार्टी जनता और जनप्रतिनिधियों के सामने एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है और प्रदेश में 2024 में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी।

सदस्यता ग्रहण समारोह के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जींद में 8 जून को आयोजित तिरंगा यात्रा के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि 8 जून को जींद में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सफाई व्यवस्था, सरकारी अस्पतालों, युवाओं के रोजगार, भ्रष्टाचार और शिक्षा व्यवस्था की तरफ खट्टर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। सीएम खट्टर ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है। 75 साल पहले भी मुलभूत सुविधाएं नहीं थी और आज भी हम मूलभूत सुविधाएं मांग रहे हैं। ये लोग आते हैं वोट लेते हैं और चले जाते हैं। हमारी समस्या आज भी वैसे की वैसे है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की और कहा खट्टर सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाओ। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विश्वस्तरीय स्कूलों को देखो। पंजाब जाकर देखो मुफ्त बिजली मिली है या नहीं। अगर आपको लगे की काम हुआ है तो पार्टी से जुड़ें नहीं तो न जुड़ें। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और भाजपा वाले वोट मांगने आए तो उनकी मत सुनना। पिछले 25 साल कांग्रेस और 8 साल भाजपा को देखा, प्रदेश में कोई काम नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि ये लोग आपको जात पात समझाएं और वोट मांगेंगे। लेकिन जात पात से किसी का कोई भला नहीं हो सकता। दिल्ली के स्कूलों में जब कोई दाखिला लेने आता हैं तो जात पात नहीं पूछी जाती। दिल्ली के अस्पतालों में किसी भी जाति का आए उसका अच्छा इलाज होता है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सबको फ्री बिजली मिलेगी। जब स्कूल में मुफ्त शिक्षा मिलेगी, अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा तो जात पात देखकर नहीं होंगे। सभी को ये सुविधाएं दी जाएंगी। 2024 में जनता प्रदेश में वोट की चोट से परिवर्तन करेगी और खट्टर सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बलविंदर सिंह, सोनीपत अर्बन जिला अध्यक्ष राजेश सरोहा, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष करणवीर लौट दलविंदर चीमा, एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष नरेश बागड़ी, अमनदीप, जयपाल शर्मा, रिशा नैन, प्रवीण पूनिया और यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष करणवीर लौट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *